गुठनी में कृषि कानून के विरोध में माले ने की सड़क जाम कर प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी प्रखंड के गुठनी चौराहे पर शनिवार की सुबह कृषि कानून के विरोध में इंनौस ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर रखकर गुठनी-मैरवा, गुठनी-मेहरौना, गुठनी-दरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। माले नेताओं ने कृषि कानून को वापस लेने के लिए केन्द्र सरकार से अपील की। कहा कि इस काले कानून से देश के किसानों में काफी असंतोष है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली की सीमा को किसानों ने चारों तरफ से घेर रखा है। आज इन कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलित हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंनौस के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज कृषि कानून बिल पासकर किसानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया है। उन्होंने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी देने, खेती की लागत के डेढ़ गुनी कीमत तय करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को जल्द लागू करने की मांग की। उनका आरोप था कि केन्द्र सरकार उसे केवल कागज पर लागू कर रही है। जबकि जमीन पर वह कहीं लागू नहीं है। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है। मौके पर सुरेश राम, रामजी यादव, जगजीतन शर्मा, इंद्रजीत कुशवाहा, रविन्द्र पासवान, शेषनाथ राम, भानजी राम, फेकू बैठा, शिवशंकर पासवान व नटवर लाल थे।