मैरवा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ माले ने निकाला विरोध मार्च

0
maale

चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में दसवीं बार हुई बढ़ोत्तरी का जताया विरोध

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर में सोमवार को भाकपा माले ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह मार्च माले कार्यालय से होते हुए स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. मार्च का नेतृत्व कर रहे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने पेट्रोल डीजल और अन्य जरूरी समान में बेहताशा वृद्धि होने पर रोष प्रकट करते कहा कि इस महंगाई से आम जनता परेशान है. पूर्व की सरकारों में महंगाई बढ़ने पर भाजपा विरोध किया करती थी. लेकिन अपने शासनकाल में महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है. यह उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि यदि महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जनता उन्हें गद्दी से उतारने का कार्य करेगी. वहीं पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, जिशु अंसारी, योगेंद्र कुशवाहा ने कहा की पांच राज्यों में विधानसभा खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल में लगातार 10 वीं बार मूल्य की वृद्धि हुई है. यदि सरकार नहीं चेती तो श्रीलंका जैसे हालात हमारे देश का भी हो सकता है. नफरत फैलाने वाले राजनीति का बहिष्कार करने और रोजी-रोटी लोकतंत्र की रक्षा के लिए नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों से आगे आने का आह्वान किया. विरोध मार्च में उपेंद्र गोंड़, जयराम यादव, सुरेंद्र शर्मा, प्रभु बरनवाल, मुकेश कुशवाहा, ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.