परवेज अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश विभिन्न जगहों पर फँसे प्रवासियों और ग्रामीण मजदूरों को राशन एवं सहायता राशि मुहैया कराने को लेकर भाकपा माले का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा । बता दें कि कोरोना को लेकर दूसरे प्रदेशों में फँसे गरीब मजदूरों को घर पहुंचाने तथा लॉकडाउन भत्ता देने के लिए माले का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल शनिवार को शुरू हुआ तथा रविवार तक चलता रहा । इसकी जानकारी माले नेत्री व जिला पार्षदों सोहिला गुप्ता ने देते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में फँसे हुए हैं । कल-कारखानों के बंद हो जाने से सभी मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं । उनके भोजन, राशन की व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकारें करें । वही मुखिया सभापति देवी ने अगौता गांव के 245 गरीबो की लिस्ट बना कर प्रखंड विकास पधादिकारी को सौंपा
नौतन में माले का राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
विज्ञापन
Plzzz sir Hum bihari o ko bula ya jaye hum logo ko ghar tak pahuch diya jaye plzzz
Comments are closed.