महाराजगंज में मनी पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की 19वीं जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय में शनिवार को पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की 19वीं जयंती मनाई गई। इस माैके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माल्यार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया। उन्होंने महाराजगंज के अलावा सिवान जिले के अनेक क्षेत्रों में बच्चों को कैसे शिक्षा मिले इस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उमाशंकर प्रसाद महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके साथ हमने रहकर बहुत कुछ सीखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज उनकी कमी महसूस हो रही है। उन्होंने अपनी जमीन में निजी कोष से क्षेत्र में पहला उच्च विद्यालय की स्थापना कर एक मिसाल कायम किया था। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत की अपील की। कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने पक्ष विपक्ष से अपील की कि वे आपस में मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है उसपर अमल करें। विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद की ख्याति आज बिहार के लोगों तक है, क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत में भी उन्होंने लड़ाई लड़कर एक मिसाल कायम किया था। समारोह की अध्यक्षता ई. प्रमोद रंजन ने की। समारोह को मोहन कुमार पदमाकर, सुप्रिया कुमारी, अरविंद गुप्ता, टुन्ना जी, हरिशंकर आशीष, अभिषेक ब्याहुत, सुमन सेनानी, शिक्षक अमरेंद्र सिंह, अलका रंजन, प्रेमशंकर प्रसाद, शक्ति शरण आदि ने संबोधित किया।