✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में 12 अप्रैल को होने वाले जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल पद के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया निर्वाचन पदाधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सह सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के कार्यालय कक्ष में सोमवार से शुरू हो गई। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च मंगलवार है। इधर, नामांकन दाखिल करने के पहले दिन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया, वहीं विभिन्न कोटि के निदेशक मंडल के लिए 17 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस क्रम में अध्यक्ष पद के लिए सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के कार्यालय कक्ष में दाखिल किया।
निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने बताया कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह व उपाध्यक्ष के लिए नागेन्द्र मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं निदेशक मंडल के लिए ग्रुप बी से सामान्य कोटि के लिए सुनिता देवी, शकुंतला देवी, कृष्णा नंद द्विवेदी, पूनम देवी व सुशील कुमार सिंह, ग्रुप बी से निदेशक अनुसूचित जाति-जनजाति कोटि से श्रीराज कुमार मांझी व लाल बहादुर राम, ग्रुप बी से निदेशक अति पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए शिवशंकर प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, जब्बार हुसैन व जगलाल ठाकुर, ग्रुप बी से निदेशक पिछड़ा वर्ग कोटि में ब्यास कुमार यादव व योगेन्द्र भगत, ग्रुप बी से प्रोफेशनल निदेशक पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए संजय कुमार यादव वहीं ग्रुप सी से निदेशक अति पिछड़ा वर्ग कोटि में तौहिद अंसारी व इनसाद आलम ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के यहां दाखिल किया।