विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

0
sector padhadikari

परवेज़ अख्तर/सिवान :-  विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ नंदकिशोर साह ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 148 मतदान केंद्र से बढ़ाकर 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 62 सहायक मतदान केंद्र है। इन नए मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय, पानी की व्यवस्था, भवन की मरम्मत, रंग- रोगन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भेदी टोला के तहत ऐसे व्यक्ति जिस मतदान केंद्र पर जाने से रोका जाता है, उसे चिह्नित कर वहां जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षा की व्यवस्था कराते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक पेट्रोलिग करते रहना है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट दें। दिव्यांग के लिए रैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सेक्टर पदाधिकारियों को आचार संहिता से लेकर मतदान के दिन तक के कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 18 सेक्टर बनाए गए हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल को सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया है। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी कृष्णानंद महतो, अली अख्तर, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, शाहिद अली, वीडब्ल्यूओ सुबोध कुमार, बीसीओ अनुज समीर, धर्मेंद्र कुमार, अशोक उपाध्याय, अमन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह, अभिषेक प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।