परवेज अख्तर/सिवान: ईद को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए महाराजगंज एवं हुसैनगंज थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक ईद को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि ईद आपसी भाइचारा का प्रतीक है। इसे आम सभी मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। ईद की नमाज के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहींं जाएगा। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि ईद पर्व पूरे सादगी से मनाएं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां मस्जिद है वहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे।
इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार अफवाह नहीं फैलाए। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ डा. रवि रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रो सुबोध सिंह, सुप्रीया कुमारी, शक्ति शरण, पवन कुमार आदि शामिल थे। वहीं हुसैनगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता को बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, राजस्व अधिकारी रौशन कुमार की संयुक्त रूप से की। बीडीओ ने कहा कि ईद के दिन बहुसंख्यक इलाकों के मस्जिद एवं ईदगाहों पर पुलिस बल तैनात की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में भी बल भ्रमणशील रहेगी। अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, सीआई मनोज कुमार साह मुखिया संदेश साह, राजीव कुमार, सफी अहमद, कुमार अनूप, जयनाथ यादव आदि उपस्थित थे।