वर्षा से गुठनी में कई सड़कें झील में तब्दील

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: पिछले करीब एक सप्ताह से हो रही रुक-रुक कर वर्षा से गुठनी की कई सड़कों झील में तब्दील हो गई है। गुठनी नगर पंचायत की कई सड़कों पर झील सा नजारा देखने को मिल रहा है। सड़कों पर एक से दो फीट पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुठनी चौराहे से गुठनी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट पानी जमा हो गया है। वहीं मुख्य सड़क स्थित मस्जिद के समीप से सोनारटोली में घुसने पर 10 मीटर सड़क पर वर्षा का पानी जमा गया है। हालांकि यहां नाले का भी पानी सड़क पर बहता रहता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण से चड़ायुक्त पानी जमा होने से लोगों में बीमारी की आशंका रहती है। मस्जिद से धोबही तक जाने वाली सड़क पर भी हमेशा जल जमाव हो जाता हैं, हालांकि गुठनी में नगर पंचायत बनने के बाद दर्जनों सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन कई सड़कों का निर्माण ठीक से हीं कराए जाने से समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। इस संबंध में चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सभी सड़कों व नालों को दुरुस्त कराया जाएगा। सड़क व नाला निर्माण का कार्य चल रहा हैं।