परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा उप डाक घर और इसके अधीनस्थ शाखा डाकघरों के कर्मियों में वेतन और डीए का भुगतान नहीं होने को लेकर आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को डाक कर्मियों ने डाकपाल से मिलकर नाराजगी जताते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मैरवा उप डाकघर और इसके अधिनस्थ 21 शाखा डाकघरों के 83 कर्मियों को अप्रैल 2018 का वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर डाककर्मियों में नाराजगी है। संजय यादव, दीपू सिंह, राजस्व तिवारी, सुरेंद्र यादव, इमाम हुसेन अंसारी, सुभाष यादव, कोलंबस राम, अमरनाथ साह, सुरेंद्र राम,पिंटू राय समेत कई डाक कर्मियों ने कहा कि प्रत्येक माह का वेतन उस महीने के अंतिम तिथि को उनके बैंक अकाउंट में आ जाता था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अप्रैल का वेतन अब तक नहीं मिल सका है। इसके अलावा जनवरी 2018 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का भुगतान भी डाक कर्मियों को अब तक नहीं किया गया है। सेवानिवृत्त डाक कर्मियों को जुलाई 2017 से ही बढ़ा हुआ डीए भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत डाकपाल से करते हुए कहा कि वेतन के अभाव में बच्चों का ट्यूशन फी, दवा, राशन, सब्जी खरीदने में परेशानी उठानी पड़ रही है। कर्मियों की यह बात सुनकर डाकपाल राजेश यादव ने उन्हें बताया कि उन्होंने पहले ही इस संदर्भ मे डाक अधीक्षक को पत्र भेजा है। विदित हो कि डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर सिवान के डाकपाल को 8 मई और 16 मई को पत्र भेज कर तीन दिनों के अंदर वेतन भुगतान की कार्रवाई करने का आदेश दे चुके हैं, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो सका है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मैरवा डाक घर कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
विज्ञापन