परवेज अख्तर/सिवान :- जिले मैरवा प्रखण्ड के कबीरपुर बाजार में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण का ब्रांच जहां की केवल आस-पास के गावँ के निम्न बर्ग के किसान और ब्यवसाई बर्ग के लोगों का खाता है। यहां महिलायों की अधिक भीड़ होती है।बैंक के कर्मियों के बर्ताव की बात की जाय तो बैंककर्मी अपने ग्राहक से ऐसे बात करतें है जैसा कि लगता है कि ग्राहक ने बैंक में कदम रख कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो। जब एक खाता धारक ने केंद सरकार द्वारा प्रायोजित के सी सी ऋण योजना के बारे में पूछा तो बैंक कर्मियों ने उसे बैंक से बाहर करने की धमकी देने लगे। जब सभी ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो बैंक के कैशियर ने बताया कि मैनेजर अभी एक महीने के अवकाश में है। अभी कुछ नही हो सकता। तथा कैशियर ने बताया कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता आपलोगों को जो करना हैं करें।कबीरपुर उत्तर ग्रामीण बैंक के कर्मियों के इस रवैये से आए दिन ग्राहक और कर्मियों की तू तू मैं होते रहती है। भारत सरकार का सपना हर ब्यक्ति को बैंक के सपनो को खंडित करता कबीरपुर का यह बैंक अपने ही कर्मियों के इस रवैये से उपेक्षित है।
सरकार के आदेश का धज्जियां उड़ा रहें है मैरवा के बैंक
विज्ञापन