परवेज अख्तर/सिवान : आगरा की छात्रा संजली के हत्यारों की गिरफ्तार नहीं होने के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने मंगलवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला। छात्रों ने संगठन के राष्ट्रव्यापी धिक्कार दिवस के तहत शहर के जेपी चैक पर प्रदर्शन करते हुए रोष पूर्ण नारे लगाए। इसके पूर्व सदस्यों ने अस्पताल मोड़ से जुलूस निकाल जेपी चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि देश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, दिन दहाड़े छात्राओं को जलाया जाता है तथा हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा छात्र संजली को न्याय देना होगा, संजली के हत्यारों की राजनीतिक संरक्षण देना बंद करो, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दो आदि नारे लगा रहे थे। इस मौके पर जिला संयोजक शशि कुमार, अशेाक प्रसाद अंशु, डॉ. प्रदीप कुमार, संदीप गुप्ता, इरफान अली, राजू कुमार, मो. जाहिद, विकेश कुमार, मुन्ना कुमार, पवन कुमार याव, मो. इरफान अहमद, आदित्य राज समेत काफी संख्या में छात्र नेता उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज के सदस्यों द्वारा डाॅ. भीम राव आंबेडकर सामुदायिक भवन में राजदेव बौद्ध के नेतृत्व में आगरा की दलित बेटी संजली गौतम के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की गई। इस मौके पर उसके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। संचालन कर रहे राजदेव बौद्ध ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संजली के हत्यारे को फांसी देने की मांग उठाई। सभा को बालकुंवर साह, योगेंद्र बैठा, नंदकिशोर मांझी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश राम, हृदया साह,शंभू शाह, राकेश कुमार राम,विनोद कुमार राम, अनीता कुमारी, आलोक बाघ, हिरालाल साह, संतोष कुमार पासवान, दिनेश कुमार मौर्य, दीपक सम्राट, ओमप्रकाश राम, पंकज कुमार राम, सुनील कुमार राम,अजीत राम, रवि कुमार रत्न, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार,शशिभूषण कुमार, सुरेश कुमार, विकास रंजन, अजीत मांझी, आचार्य रवि, सोनेलाल राम, दीपक राम, विश्वकर्मा मांझी आदि उपस्थित थे।
गिरफ्तारी नहीं होने पर निकाला आक्रोश मार्च
विज्ञापन