परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के शहरकोला के पास मंगलवार की दोपहर अपने भाई के साथ मायके जा रही एक महिला को उसके पति एवं अन्य लोगों ने बकझक की। इसके बाद महिला बाइक से आगे बढ़ गई। फिर ससुराल वालों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित अस्पताल के पास मुख्य मार्ग पर महिला एवं उसके भाई की पिटाई कर दी। बताया बाता है कि विवाहिता का अंशु कुमारी का ससुराल बसंतपुर थाना क्षेत्र के करहीं खुर्द में है। किसी बात को लेकर ससुराल वालों से विवाद होने पर वह अपने भाई मैरवा निवासी रामाशंकर वर्णवाल के पुत्र दीपक कुमार के साथ घर लौट रही थी। तभी ससुराल वालों द्वारा शहरकोला बाजार में बकझक हुई। इसके बाद महिला अपने भाई के साथ मैरवा जाने लगी तो ससुराल वालों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई अस्पताल के पास घेरकर जमकर पिटाई कर दी। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और महिला का बचाव करते हुए उन हमलावरों की धुनाई कर दी और इसकी सूचना गोरेयाकोठी थाने को दी। सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाने की पुलिस पहुंच हमलावरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दाेनों पक्ष की बाइक को जब्त कर लिया और घायल महिला एवं उसके भाई का इलाज करा बसंतपुर थाने को सुपुर्द कर दिया। पुलिस करहीं खुर्द निवासी पंकज कुमार, परशुराम कुमार, प्रकाश कुमार, उमाशंकर वर्नवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने की हमलावरों की पिटाई
विज्ञापन