ठंड में ऊनी कपड़ों से लेकर हीटर व गीजर के बाजार हुआ गर्म

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले में लगातार शीतलहर व ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्लोवर, इमरशन रॉड , हिटर , गीजर व गरम कपड़ों की बिक्री में अचानक उछाल आ गयी है . जिले में टोपी , मफलर व दस्ताने की डिमांड भी बढ़ गई है .शनिवार को शहर के रेडीमेड व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर गरम कपड़ा व इलेक्ट्रॉनिक समानों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गई. दुकानों पर कुछ लोग फुल स्वेटर व टोपी तो कोई मफलर एवं ऊनी चादर की मांग कर रहा था. अचानक ठंड बढ़ने के कारण दुकानों पर भीड़ लगने से दुकानदार भी व्यस्त नजर आ रहे हैं. शहर की एक दुकान पर गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे निरंजन केशव ने बताया कि लग रहा था इस साल अब इससे अधिक ठंड नहीं लगेगी. लेकिन अचानक हाड़ कंपा  देने वाली ठंड के शुरु होने से गरम कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर कपड़ा के व्यवसाई शैलेश कुमार ने बताया कि ठंड में बिकने वाले जैकेट, स्वेटर, मफलर, शॉल , टोपी आदि को पिछले माह ही बाहर से मंगा लिए थे. लेकिन विक्री नहीं के बराबर थी. इधर दो – तीन दिनों से ठंड बढ़ने के कारण ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ जाने से फिलहाल पानी गरम करने के लिए इमरशन रॉड व कमरों को गरम करने के लिए लोग ब्लोवर, रूम हिटर की खरीदारी कर रहे हैं. गीजर की भी बिक्री हो रही है .उन्होंने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए ठंड से बचाव से संबंधित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक समानों का ऑडर दिया गया है. एक – दो दिनों में दुकान पर पहुंच जाएगा .