परवेज अख्तर/सिवान : मायके जाने से रोकने पर एक विवाहिता अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत करने मैरवा थाना पहुंच गई।उसने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया। विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। पुलिस उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं थी। उधर अपनी बहन को साथ ले जाने के लिए बहन के ससुराल पहुंचे विवाहिता के भाई की पिटाई ससुराल वालों ने कर दी। उसके सिर में चोट आई। घायल युवक का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। बाद में उसने मैरवा थाना में आवेदन देकर अपनी बहन के ससुराल वालों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया तो पुलिस हरकत में आ गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों में समझौता के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि गोपालगंज जिला के मीरगंज बाजार निवासी एक युवक अपनी बहन की विदाई कराने के लिए मैरवा हॉस्पिटल मोड़ के निकट स्थित अपनी बहन के ससुराल आया था, लेकिन ससुराल वाले अपनी बहू को उसके मायके भेजने के लिए तैयार नहीं थे, जबकि मायके में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए विवाहिता जिद पर अड़ी थी। दूसरी तरफ उसका पति इसके लिए तैयार नहीं था। इसको लेकर कहासुनी के बाद मारपीट भी हुई, जिसमें विवाहिता का भाई घायल हो गया। पुलिस के हरकत में आने के बाद ससुराल पक्ष के लोग दबाव में आ गए और दोनों पक्ष में सुलह-समझौता के बाद विवाहिता को मायके जाने दिया गया।
ससुराल वालों के खिलाफ विवाहिता पहुंची थाने
विज्ञापन