- युवक ने क्रेडिट कार्ड के संबंध में किया था फोन
- शिक्षक के ओटीपी बताने पर गायब हुई पूरी राशि
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के बभनौली गांव के एक शिक्षक के खाते से साइबर उचक्कों ने 95 हजार रुपया गायब कर दिया। शिक्षक के एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी के दौरान उचक्के ने राशि गायब कर दी। शिक्षक संतोष सिंह ने लिखित शिकायत की है। शिक्षक का खाता एसबीआई बैंक में है। उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल कर क्रेडिट कार्ड के संबंध में बताने लगा। उसके द्वारा किसी ऐप को इंस्टाल कराने के नाम पर मोबाइल पर गये ओटीपी को पूछ लिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 95 हजार के पेंमेट का मैसेज मिल गया। पैसा कटने की जानकारी के बाद संतोष सिंह ने उससे संपर्क का प्रयास किया।
बैंक का कर्मचारी बनकर बात करने वाले युवक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। संतोष सिंह इस बैंक से क्रेडिट कार्ड निर्गत होने को लेकर युवक को कंपनी का कर्मचारी समझ रहे थे। राशि गायब होने के बाद साइबर उचक्के के संपर्क में होने की जानकारी मिली। क्षेत्र में लगातार साइबर उचक्के अपना प्रभाव बढ़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन और साइबर सेल द्वारा ऐसे मामले पर कार्रवाई की जा रही है। बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार डिजिटल पेमेंट को लागू किया जा रहा है। दूसरी ओर साइबर क्राइम की संख्या भी बढ़ रही है।