- 02 अगस्त को जांच कमेटी ने ईओ बुलाया था
- 03 सौ 50 रुपये प्रति लीटर खरीदी गई है केमिकल
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत में डस्टबीन खरीददारी में गड़बड़ी को लेकर ईओ व अध्यक्ष पर कार्रवाई की अनुशंसा के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद लोग 21 लाख में खरीदे गये केमिकल घोटाले की जांच को लेकर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दो अगस्त को जांच कमेटी द्वारा तत्कालीन ईओ अर्चना कुमारी व नगर पंचायत अध्यक्ष को बुलाये जाने की बात बतायी जा रही है। केमिकल मामले में भी जांच कमेटी जल्द निर्णय ले सकती है। संबंधित मामले के कागजात के साथ दोनों को बुलाया गया था। हाइपो केमिकल खरीददारी को लेकर भी जांच चल रही है। आरटीआई से मिली जानकारी के बाद महंगे दर पर खरीददारी किये जाने की बात सामने आयी थी।
आरटीआई मांगने वाले दुर्गेश कुमार की शिकायत पर हाइपो क्लोराइड की खरीददारी के मामले की जांच चल रही है। कोरोना के दौरान नगर पंचायत ने लगभग छह हजार लीटर केमिकल खरीदी थी। नगर पंचायत ने तीन सौ 50 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीददारी की बात बतायी है। जबकी युवक ने बाजार में 65 से 85 रुपये लीटर केमिकल उपलब्ध होने की शिकायत नगर विकास विभाग से की है। युवक ने सीवान नगर परिषद से होइपो क्लोराइड के मूल्य को लेकर आरटीआई मांगा था। दो दिन पूर्व नगर परिषद ने केमिकल को 82 रुपये में तीन हजार व 39 रुपये में पांच हजार लीटर के दर से खरीदे जाने की जानकारी दी है। इससे युवक की शिकायत को बल मिल रहा है। डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी जांच कर रही है। युवक ने नगर में कूड़ा उठाव के भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत भी डीएम से की है।