- हमला करने वाले सात को किया गया गिरफ्तार
- कारोबारी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार के समीप शराब कारोबरी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया। कोरोबारी को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष व पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। हमले के बाद शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार मंगलवार की रात नौ बजे के करीब गश्त पर निकले थे। करछुई बाजार के समीप पहुंचने पर तितरा के लाइन होटल के समीप एक शराब कारोबारी के हथियार के साथ होने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर बिना नंबर की एक स्कार्पियो में सवार होकर कुछ लोग भागने लगे। पीछा कर वाहन को रोक लिया गया। वाहन में धनौती ओपी के मकरियार गांव का मंटू यादव सवार था।
एसयूवी वाहन में शराब की पेटी रखी हुई थी। उसे वाहन से उतारने पर शोर मचाने लगा। इसके बाद लाइन होटल में मौजूद आठ से दस लोगों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद भी हाथापाई करने लगे। हाथापाई के क्रम में मंटू यादव अपने स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गया। पुलिस के साथ मारपीट कर शराब कारोबारी को छुड़ाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मैरवा के प्रिंस दूबे, गोरेयाकोठी के मनीष कुमार, जीरादेई थाने के विकास कुमार, दिलीप कुमार, प्रभाकर तिवारी, संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में हमला के लिए उकसाने के लिए गुठनी के रहने वाले लाइन होटल संचालक का नाम सामने आ रहा है। यहां शराब कारोबार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने अपने फर्दबयान में बताया है कि शराब कारोबारी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ था।