- निवेश कराने वाले युवक ने मैरवा बताया अपना घर
- पूरे दिन ब्रोकर बनकर मैरवा में राजीव तिवारी को ढ़ूढ़ता रहा
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से ब्रोकर बताने वाला ठग 30 लाख रुपया वापस नहीं कर रहा है. युवक रणजीत कुमार सिंह दानापुर में एसएसबी में कार्यरत है. रणजीत ने दानापुर के साईबर सेल में लिखित शिकायत की है. ब्रोकर बनकर रणजीत से पैसा जमा कराने वाला राजीव तिवारी ने अपना पता मैरवा बताया है. रविवार को रणजीत कुमार अपने दोस्तों के साथ पूरे दिन उसे ढ़ृढ़ता रहा है. आरा के दौलतपुर के रहने वाला रणजीत कुमार के फोन पर निवेश को लेकर कॉल आया था. रणजीत ने बताया कि निवेश को लेकर उसने अपनी पत्नी के नाम पर मुबंई के साईं स्टॉक ट्रेड में कार्यरत रंजीत ने उनसे संपर्क किया.
काजात लेने के बाद आफ लाईन ट्रेडिंग के नाम पर उससे 29 लाख 70 हजार रुपया कंपनी के खाते में जमा किया है. राशि निकालने के लिए 5 लाख रुपये और जमा करने को कहा जा रहा है. कई बार अलग राशि जमा करने की डिमांड से राशि जमा कराने वाले युवक ने मैरवा में अपना पता बताया था. जिसके भरोसे में आकर रणजीत ने उसके द्वारा दिये गये खाते में 29 लाख जमा कर दिया. एक सप्ताह से राजीव ने अपना नंबर बंद कर लिया है. जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो रहा है. राशि नहीं निकलने पर रणजीत ने दानापुर में एफआईआर के लिए आवदेन दिया है. वहां उसका पता ट्रेस नहीं होने पर होने के बाद उसके बारे में पता लगाने वह मैरवा आया था. यहां आने पर उसके बताए पते पर उस नाम के किसी युवक को जानने से लोग इंकार कर रहे है.