परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा में साइबर अपराधियों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. आये दिन खातों तथा एटीयम से लाखों रुपये की अवैध निकासी हो रही है. लेकिन इस पर लगाम लगाने में स्थानीय प्रसाशन विफल है. इसी कड़ी में मैरवा के स्टेट बैंक मेन ब्रांच के बगल के एटीयम से साइबर अपराधियों ने एक युवती को झांसा देकर एटीयम बदलकर खाते से एक लाख चालीस हजार रुपये उड़ा लिया. घटना की जानकारी खाताधारक को उस समय हुई जब वह बैंक से पैसे निकालने बैंक गयी. बैंकर्मियों ने बताया कि आपके खाते में केवल तीन हजार रुपये है. जिसके बाद उसके होश उड़ गये. पीड़ित मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव के रामअवध राजभर की पुत्री पार्वती कुमारी है.
उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पार्वती कुमारी के घर शादी 15 जुलाई को है. सामान खरीदने के लिए वह स्टेट बैंक मेन ब्रांच के बगल के एटीएम में गयी तो उसका एटीएम फंस गया. बगल में खड़े एक लड़के ने जबरन एटीएम निकालने की बात कहकर उसी दौरान एटीएम बदल लिया. जिसके कुछ ही घंटों के बाद लाखों रुपये खाता से उक्त युवक ने निकाल लिया. पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वह बैंक से लेकर थाने तक गुहार लगायी लेकिन किसी ने इस मामले को लेकर कार्रवाई नही किया.