परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव स्थित एक घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान सहित कैश जलकर राख हो गया. परिजन जबतक कुछ समझ पाते आग बिकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मुखिया तनवीर अहमद ने मैरवा थाना प्रभारी, दरौली थाना प्रभारी को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयीं. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पीड़ित मदन पंडित ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति का जिक्र किया है. आवेदन में नगद 80 हजार रुपया, 20 हजार का कपड़ा, एक बाइक, तीन साइकिल और 20 कि्वंटल गेंहू जलने की बात कही है. गया. बताया कि 20 दिन बाद बेटी की शादी के लिए रखे घर में सारा सामान जलकर राख हो गया है.
20 दिन बाद थी बेटी की शादी
इंगलिश गांव के मदन पंडित की बेटी की शादी बीस दिन बाद थी. परंतु अगलगी की घटना से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटी की शादी के लिए रखे कपड़ा, अनाज, सामान तथा 80 नगद रुपये जलकर स्वाहा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.