परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा मुख्यालय स्थित मझौली रोड स्थित कुम्हार टोली के निकट रविवार की शाम उत्तर प्रदेश से आ रही शराब लदी एक लग्जरी कार जाम में फंस गई। इसके बाद पकड़े जाने के भय से धंधेबाज कार छोड़कर भाग गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर आसपास के लोगों ने कार में लदी शराब लूट ली। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना फोन कर थाने को दी। कुछ देर के बाद एक चौकीदार वहां पहुंचा, लेकिन शराब लूटने वाले भाग चुके थे। कार में कार्टन में कुछ शराब बची हुई थी। उसके बाद 102 नंबर डायल कर शराब लूट की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और कार अपने साथ थाने ले गई।
बताते हैं कि दिल्ली नंबर के एक महिंद्रा कार उत्तर प्रदेश की तरफ से सिवान की तरफ जा रही थी। इस दौरान मझौली रोड में कुम्हार टोली के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण गाड़ी जाम में फंस गई। जाम लंबी लगी देख कार का चालक और उस पर बैठा धंधेबाज पकड़े जाने के भय से कार छोड़कर कर भाग निकले। इसके बाद बीच सड़क में लावारिस स्थिति में खड़ी कार को देख लोगों ने इसकी जांच की। जांच के क्रम में कार में शराब पाई गई। शराब मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और देखते ही देखते लोगों ने शराब को लूटना शुरू कर दिया। जिसे जितनी शराब मिली वह बोतल लेकर चलता बना। पुलिस के पहुंचने के पूर्व तक एक तरह से कार से लगभग सभी शराब को लोगों ने लूट लिया था।