परवेज अख्तर/सिवान: सप्ताह में दो दिन जिले के अस्पतालों में पेपरलेस मोड में चिकित्सीय परामर्श देने का काम होगा। स्वास्थ्य विभाग में यह आदेश जिले के सभी अस्पतालों को दिया है। सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार का चयन किया गया है। उस दिन जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए पहुंचने वाले मरीजों की काउंटर पर आफलाइन पर्ची नहीं बनेगी बल्कि मरीजों को चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए मोबाइल और आधार नंबर के साथ अस्पताल पहुंचना होगा। भव्या डिजिटल प्लेटफार्म पर मरीज का नाम अंकित होगा।
चिकित्सक भी मरीज को देखने के बाद दवा एवं अन्य परामर्श आनलाइन ही देंगे। यदि आवश्यक हुआ तो पैथोलाजिकल जांच कर मरीज की रिपोर्ट भी आनलाइन ही अंकित की जाएगी। फिलहाल दवा काउंटर पर दवा लेने के समय मरीज को परामर्श पर्ची का प्रिंट आउट दिया जाएगा। बता दें की स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में सिवान समेत चार जिले को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस योजना में पहले ही शामिल किया जा चुका है। एक सितंबर से अब सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को पूरी तरह भव्या डिजिटल प्लेटफार्म के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि आगे चलकर और लोगों के जागरूक होने पर इसे सप्ताह के सभी दिनों के लिए लागू कर दिया जाएगा।