परवेज अख्तर/सिवान: तीसरी लहर के पहले सरकार चाहती है कि शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य को पूरा कर लिया जाये. लेकिन कोरोना वैक्सीन नहीं पहुंचने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. मौसम कैसा भी हो वह चाहते है कि जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें. लेकिन टीका की व्यवस्था नहीं होने पर दूर-दराज से आये ग्रमीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण केंद्र से लौट के जा रहे है.
विज्ञापन
जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टीका कब आयेगी, कब नहीं, इसकी कोई जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं रहती है. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है की सरकार लाइन लगाकर लोगों को मारना चाहती है.