परवेज अख्तर/सिवान: इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक शुक्रवार को तितरा बंगरा में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि नौजवान देश के रीढ़ होते हैं, लेकिन मोदी सरकार देश के नौजवानों की अनदेखी कर रही है। देश के सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है। सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। हमारे देश की मुद्रा (रुपया) डालर के मुकाबले 83 पर पहुंच गया।
उन्होंने देश की वित्त मंत्री की नीति और दावे को खोखला बताया। देश के नौजवानों को देश की संपत्ति और देश को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। बैठक का संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद और जिला सचिव जयशंकर पंडित ने किया। इस बैठक में पूर्व जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा, विशाल यादव, जगजीतन शर्मा, पंकज यादव, मुन्ना यादव, पवन कुशवाहा, पुष्पेंद्र पासवान, सत्येंद्र चौहान, विकास राम, मनोज बैठा, सुनील पासवान, जीशू अंसारी आदि उपस्थित थे।