परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के नई बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा। टीम पटना से करीब 12 बजे दिन में सिविल ड्रेस में एक लग्जरी कार से पहुंची थी। कार दुकान से कुछ दूरी पर रोककर टीम के सदस्य सीधे दुकान में प्रवेश कर गए। नई बाजार में व्यवसायी की आभूषण और बर्तन की दुकान एक ही जगह चलती है। व्यवसायी ने पहले तो टीम के सदस्यों को ग्राहक समझा, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि वे आयकर विभाग के अधिकारी हैं। देर शाम तक छापेमारी जारी थी।
कुछ देर बाद मैरवा थाना से पुलिस बुलाई गई। बाद में कुछ और पुलिस बुलाई गई। इसमें महिला पुलिस भी शामिल थीं। छापेमारी कर रहे अधिकारी के निर्देश पर दुकान के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। दुकान के बाहर तैनात पुलिस ने बताया कि उनके पहले वहां दूसरे सिपाही की ड्यूटी थी। छापेमारी के समय व्यवसायी और उनके कुछ लोग मौजूद रहे। आयकर अधिकारी उनसे पूछताछ करते हुए अभिलेखों से उसका मिलान कर रहे थे। देर शाम तक छापेमारी जारी थी। उधर छापेमारी की सूचना बाजार में फैलते ही व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। मैरवा बाजार में अधिकांश आभूषण दुकानें बंद हो गईं।