फेसबुक से मित्रता कर युवक से मिलना पड़ गया किशोरी को महंगा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ गत चार अप्रैल को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपित दो माह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है और पीड़ित परिजनों पर दवाब बना रहे हैं. पीड़िता और उसके परिजनों ने वरीय अधिकारियों से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के 80 दिन गुजर गये और छह आरोपितों में पांच की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी. यही नहीं घटना का मुख्य सूत्रधार सह आरोपित गुठनी थानाक्षेत्र के चितविश्राव गांव निवासी माधव गुप्ता तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. पुलिस की शिथिलता के कारण आरोपितों द्वारा पीड़ित परिवार को मुकदमा उठाने के लिये धमकियां भी मिल रही है. सीवान महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 22/21 के तहत कुल छह युवक आरोपित है.
जिनमें एक को मैरवा से पुलिस ने घटना के कुछ ही दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शेष के लिये सुस्त पड़ गयी पुलिस. विदित हो कि मैरवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को फेसबुक के माध्ययम से एक युवक से मित्रता करना महंगा पड़ गया. वह उस दरिंदे सहित उसके मित्र व अन्य युवकों के हवस की शिकार बन गयी. पीड़िता में महिला थाने में दर्ज करवायी प्राथमिकी में बतायी है कि घटना के दिन गुठनी के चितविश्राव गांव निवासी मेरा फेसबुक मित्र मेरे गांव में आया था. उसने रात को मुझे मेरे घर के पीछे बागीचे में बुलाया और मित्रों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मित्रों में गांव के मन्नू गोड़, सुजीत राजभर, तेजू राजभर व कलिंदर उर्फ गुड्डू बैठा शामिल थे.