परवेज अख्तर/सिवान : कार्यों में लापरवाही बरतने पर मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उक्त थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही थी। बार्डर थाना के बावजूद भी पिछले तीन दिनों से ड्राइव चलाया जा रहा है और मैरवा में रिकवरी के नाम पर कुछ भी खास नहीं थी। जबकि जिले के अन्य थानों से शराब की रिकवरी की जा रही है। इसके बाद उन्हें कई बार हिदायत दी जा रही थी फिर भी वे कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे। क्राइम मीटिंग में भी उन्हें हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया। जिस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। वहीं पिछले चार महीनों से भी उनके द्वारा कोई बड़ी उपलब्धि नहीं की गई थी। पुलिस का काम अपराध पर नियंत्रण करने के साथ साथ आम जनता में विश्वास कायम करना है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कार्यों में लापरवाही बरतने पर मैरवा थानाध्यक्ष सस्पेंड
विज्ञापन