मैरवा: शराब बरामदगी मामले में सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव चेयरमैन धराए

0
  • मैरवा थाना की टीम ने मुफस्सिल थाना के सहयोग से घर से किया गिरफ्तार
  • मुफस्सिल के बरहन स्थित घर से हुई गिरफ्तारी
  • हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद हुआ था

परवेज अख्तर/सिवान: पिछले दिनों एक ट्रक से शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व राजद नेता रामायण चौधरी को गिरफ्तार किया है। चेयरमैन की गिरफ्तारी सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव स्थित उनके निवास स्थान से हुई है। चेयरमैन को पकड़ने के लिए सीवान और मैरवा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मंगलवार की सुबह चार बजे के करीब गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 सितंबर को मैरवा में ट्रक पर लदे शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की थी। इस दौरान गिरफ्तार शराब कारोबारी ने उक्त शराब चेयरमैन के कहने पर मंगाये जाने की बात पुलिस को बताई थी। लगभग दो माह के अनुसंधान के बाद पुलिस ने चेयरमैन के खिलाफ साक्ष्य पाकर गिरफ्तार किया है। चेयरमैन रामायण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रेफरल अस्पताल में कोविड-19 की जांच कराई गई।

चेयरमैन की गिरफ्तार की खबर मिलते ही थाने में काफी भीड़ जमा हो गयी। दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ पैक्स संस्थान से जुड़े कई लोग थाने में पहुंच गये। थाने में जुटी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। थाने में कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस ने बारह बजे के करीब सीवान कोर्ट में पेश किया। जहां से चेयरमैन को जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 सितंबर को दिल्ली से आने वाले ट्रक में हरियाणा निर्मित लगभग 140 कार्टून विदेशी शराब मिला था। इस दौरान चालक शिवकुमार समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में शराब लेकर पकड़े गए तीनों ने शराब मंगाने वालों में चेयरमैन रामायण चौधरी का नाम लिया था।