परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का माझा पंचायत के बैदौली गांव स्थित एक चिमनी पर काम कर रहे एक 35 वर्षीय मजदूर की गुरुवार दोपहर बाद संदेहास्पद मौत हो गई. यह घटना चुनचुन सिंह की चिमनी के पास होना बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया जलकर मरने की पुष्टि कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताने को तैयार है जबकि चर्चा है कि जलाकर हत्या कर दी गई है. मौके पर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लिया है जहां विधायक भी इस घटना को हत्या ही मान रहे हैं तथा प्रशासन को इस घटना का उद्भेदन एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतकअर्जुन बीन को न्याय मिलेगा गुरुवार को दोपहर बाद चुनचुन सिंह कीचिमनी के पास किसी मजदूर द्वारा ही अर्जुन को औधे मुंह गिरा हुआ देखा गया जिसकी सूचना के बाद पहुंचे लोगों ने पाया कि वो तो मरा हुआ है.
इसकी सूचना तत्काल लोगों ने मैरवा पुलिस को दिया जहां पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अर्जुन बीन को 4 बेटियां हैं. पत्नी को रो-रो कर बुरा हाल है. अर्जुन मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करता था. आखिर इस घटना में अर्जुन से किसकी दुश्मनी थी या अर्जुन से किसे परेशानी महसूस हुआ. जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया. यदि अर्जुन की हत्या की गई है तो इस घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंच पाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. उधर इस घटना के बाद गांव में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि यह आक्रोश किसके खिलाफ है लोग खुलकर नहीं बता रहे हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि अर्जुन बीन की मौत जलने से हुआ है. हत्या मानकर ही पुलिस जांच करेगी.