- पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे
- छापेमारी में नौतन मोड़ से शराब बरामद की गई
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी से शराब की तस्करी बढ़ गयी है। सोमवार को पुलिस ने सफारी कार से 57 कार्टन शराब बरामद की है। शराब का मूल्य लगभग पांच लाख रुपया है। पुलिस ने सफारी कार जब्त किया है। शराब लेकर आ रहे तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक आसांव थाने के मनीया बाजार का कमलेश गोड़, मैरवा थाने के सुमेरपुर का संतोष चौहान व आंदर के बढ़हुलिया गांव का ब्रजेश सिंह है। पुलिस तीनों से शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को मैदनिया के रास्ते यूपी से शराब लेकर आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नौतन मोड़ पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान काले रंग की सफारी कार को जांच के लिए रोका गया।
कार चालक और दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। गाड़ी की डिक्की में 57 पेटी में रखे 492 लीटर शराब को बरामद किया गया है। शराब कारोबार को लेकर लगातार जांच के बाद भी कारोबारी रोजाना नये रास्ते से शराब की तस्करी कर रहे हैं। कारोबारी रोजाना शराब की खेप को बिहार में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कई बार पुलिस के आने से पहले कारोबारी शराब लेकर बिहार में आ रहे हैं। मुख्यालय में लगातार शराब बेचने वाले शराब की होम डिलेवरी कर रहे हैं। कई बार शराब बेचने वाले कारोबारियों का वीडियो वायरल हो चुका है।