परवेज अख्तर/सिवान: बारिश के मौसम में उमस भरे माहौल में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही है. एक ही दिन दो अलग-अलग जगहों से सर्पदंश की घटनाओं के बाद इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल में आने वाले मरीजों में दरौली थाने के सजनिया पुनक निवासी हीरा मोती देवी तथा दूसरा मरीज 65 वर्षीय गुठनी थाने के जमुआ निवासी शुभग भगत है. दोनों की प्राथमिक इलाज कर चिकित्सीय सलाह देकर भेज दिया गया.
विज्ञापन

















