मैरवा: रेलवे फाटक बंद करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-सीवान रेलखंड पर स्थित बिलासपुर ढाला होकर गुजरने वाले आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रेलवे फाटक बंद करने का विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा फाटक बंद यह जाने का विरोध हम लोग कर रहे हैं परंतु इसका वैकल्पिक व्यवस्था रेलवे द्वारा  कराई जाए तो हमें फाटक बंद करने का एतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेलवे ढाला पर जैसे अंडर ब्रिज बनाई जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसी तरह यहां भी अंडर ब्रिज बनाई जाए, ताकि दर्जनों गांव के लोग को आने-जाने में सुविधा मिल सके. उन्होंने रेलवे अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज से होकर लोग आ जा सकते हैं. इस पर आक्रोशित होकर उन्होंने कहा कि उस गांव के लोग बेवजह चार किलोमीटर घूम कर आएंगे. जिससे हमेशा के लिए परेशानी हो जाएगी. बिलासपुर, फरछुआ, उद्यानपुर, कोरड़ा सहित कई गांव के लोगों का सुगम मार्ग यही है.  ग्रामीणों के प्रदर्शन को  देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कार्यक्रम को आज स्थगित कर दिया.