परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: नगर के मझौली चौक के समीप दो मछली व्यवसायियों के बीच आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज के बीच जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप के मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित श्रीनगर के धर्मेन्द्र प्रसाद गोंड़ है. उसने चार लोगों को आरोपित किया है. जिसमें कृष्णा तुरहा, नगीना तुरहा, केदार तुरहा तथा संजय तुरहा शामिल है.
विज्ञापन
अपने दिये गये आवेदन में कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मछली बेच रहा था. इसी दौरान मछली का सड़ा हुआ कचड़ा फेंक दिया. जब इसका विरोध किया तो केदार तुरहा के परिजन गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने लगे. यही नहीं केदार तुरहा मेरे गले से एक भर का सोना का चेन तथा लगभग 47 हजार रुपया छीन लिया. उसने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

















