परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार में एक बार फिर कोरोना का बिस्फोट होने पर सरकार ने बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दिया है. लाक डाउन के बाद यूपी बिहार की सीमाएं सील कर दी गयी है. लेकिन आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी थी. लेकिन सीवान में कोरोना के मरीज मिलने के बाद इसे पूर्णतः सील कर दिया गया तथा किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. बिहार में लाक डाउन के दौरान भी मैरवा के बिहार यूपी सीमा के धरनी छापर तथा स्याही पुल की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं.
सीमा पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीमा पर तैनात जवान प्रतेक गतिविधि पर पैनी नजर बनाये हुए है. यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को जांच कर रहे है.खासकर शराब तस्करी पर जवानों का विशेष नजर है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैरिकेटिंग द्वारा मैरवा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर बार्डर क्षेत्र धरनी छापर तथा मैरवा प्रतापपुर मार्ग के स्याही पुल के पास पूर्णतः सील कर दिया है. किसी प्रकार के वाहन सहित किसी के भी आने पर पूर्णतः प्रतिबंध है. पुलिस जवान चौबीस घंटे वहां मौजूद रह रहे हैं.