परवेज अख्तर/सिवान: कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बुधवार को मैरवा में चार कपड़े की दुकानें तीन दिनों के लिए सील कर दी गई। कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। दुकानें सील किए जाने के बाद व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब पूर्वाह्न 8 बजे पुलिस के साथ दंडाधिकारी सह नपं ईओ कुमारी अर्चना नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख बाजार की स्थिति देखने निकलीं। स्टेशन चौक, मेन रोड, नई बाजार, मझौली चौक, आदर्श नगर में कई कपड़े की दुकानें खुली देखी गई। कुछ दुकानों के अंदर ग्राहक थे और दुकान का शटर आधा गिरा हुआ था। गाइडलाइन का उल्लंघन कर चल रही आठ दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन दिन के लिए सील कर दी गई। इसकी पुष्टि करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना ने कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमों के प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निजात के लिए भीड़ में जाने से लोग बचें। बाजार में अनावश्यक नहीं जाएं। जिन दुकानों को खोलने का निर्देश है वहीं खोलें जाएं और निर्धारित समय के अंदर ही खुलें। जिन दुकानों को बंद रखना है उसे दुकानदार बंद रखें। उधर पुलिस दिनभर गश्त करती रही। दो दिनों से पुलिस के कड़े तेवर देखकर व्यवसायी और बाजार में आने वाले लोग परेशान दिखे। कई जगहों पर पुलिस ने बाइक चालक को रोककर फटकार लगाई तो कई को दंड स्वरूप से उठक-बैठक भी करवाई। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सड़कें वीरान हो गईं। फुटपाथ की सारी दुकानें बंद थीं। इकाध ठेला और खोमचे वाले सड़क के किनारे ग्राहकों के इंतजार में खड़े देखे गए।