मैरवा पुलिस सख्त,10 दुकानों से वसूला 10 हजार जुर्माना

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैंरवा प्रखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद से स्थानीय पुलिस लॉकडाउन का शख्ती से पालन कराने के लिए लगातार गस्त कर लोगों से अपील कर रही है. वही दूसरी ओर मैंरवा बाजार के दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन के बावजूद लगातार चोरी छिपे दुकान खोलकर सामानों के बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूचना पर मंगलवार को थाना प्रभारी संजीव कुमार दल बल के साथ सड़क पर उतरे. मझौली चौक, नई बाजार, मेन रोड, राजेंद्र पार्क तक पैदल घूमकर खुले 10 दुकानों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही पुलिस की भनक लगते ही कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये. पुलिस को देखते देखते पूरे बाजार की सड़कें खाली हो गयी. पुलिस की सख्ती सुबह 8 से 11 बजे तक दिखी. वही पुलिस की गाड़ी बाजारों में रेंगती रही. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि चश्मा दुकान, इलेक्ट्रिक दुकान, कपड़ा दुकान समेत 10 दुकानों से 10 हजार का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि अपील के बावजूद भी कुछ दुकानदार आदेशों की अनदेखी कर चोरी छिपे दुकान खोलकर पुलिस प्रसाशन के आखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आ रही है. ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है. अब दुकानदारों पर सीधे मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान को सील किया जायेगा.