- हुसैनगंज के मड़कन गांव का रहने वाला युवक है
- आमिर खुर्शीद स्नातक का है छात्र
- जब्त गांजा 1 क्विटल 35 किलो का है अनुमान
परवेज़ अख्तर/सिवान:
उत्तर प्रदेश से आ रहे एक लग्जरी गाड़ी में पुलिस को वाहन जांच के दौरान 135 किलो गांजा को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन में सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया,जबकि चालक भागने में सफल रहा।पुलिस गांजा समेत वाहन को थाना लाई।जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये बताया जा रहा है।बतादें की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला क्षेत्र के सोहनपुर से एक कार में धंधेबाज चार बोरी में गांजा रखकर सिवान लेकर जा रहे है। इसी दौरान सोमवार की सुबह यूपी सीमा से सटे मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट पर पुलिस उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही कार को देखकर रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देख कर वाहन चालक ने गाड़ी रफ्तार बढ़ा पुलिस से बचने के लिए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे भोपतपुरा के निकट घेर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें चार बोरी में गांजा रखा हुआ मिला। इसी दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि उसमें बैठे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन निवासी आमिर खुर्शीद के रूप में बताई।वह स्नातक का छात्र है।जब्त गांजा 1 क्विटल 35 किलो बताई जा रही है। इसका बाजार मूल्य 40 लाख है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गांजा का नमूना जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा।