छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विभिन्न मामलों में चार मृतक के परिजनों को सीओ मशरक ने परिजनों को चार चार लाख का चेक मुवाअजा के रूप में दिया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़वा घाट में एक को नदी में डूबने और तीन को सड़क दुघर्टना में मृत हो जाने पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सरकारी मुवाअजा के रूप में चार चार लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा गया। पहला चेक मशरक थाना क्षेत्र के बड़वा घाट निवासी मनीषा देवी को उनके पति रमेश साह की बाढ़ के दौरान घोघाड़ी नदी में डूबने से मौत हो जाने पर।
दूसरा पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सुनीता देवी को पचखंडा गांव में पिछले छः महीने पहले अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में उनके पति उपेन्द्र साह की मौत हो जाने पर और तीसरा सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी महम्मद बादशाह अंसारी को उनके पुत्र मजरूल अंसारी की बकरीद के दिन बंसोही गांव के सामने एस एच-73 पर सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने पर और चौथा पचखंडा गांव निवासी राजपति देवी को उनके पति शिवनाथ राय की सुघरी बाजार पर सड़क दुघर्टना में मृत होने पर चेक प्रदान किया।