छपरा की संवासिनी ने सीवान में दिया नवजात को जन्म
परवेज़ अख्तर/सीवान :- छपरा से सिवान अल्पावास में शिफ्ट की गई एक संवासिनी ने बुधवार को सदर अस्पताल में नवजात बच्ची को जन्म दिया। देर शाम उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकीय जांच के बाद उसका प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान उसने एक नवजात को जन्म दिया। खबर प्रेषण तक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। इस मामले में अल्पावास आरटीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि संवासिनी छपरा अल्पावास में दस दिन पूर्व आई थी। उसे प्रेम प्रसंग के मामले में लाया गया था। पूर्व से ही वह गर्भवती थी। इसी बीच छपरा अल्पावास को सील किए जाने के बाद उसे अन्य संवासिनों के साथ सिवान शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार की शाम उसने एक बच्ची को जन्म दिया।उधर मासूका द्वारा नवजात को जन्म देने के बाद बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल में चर्चा का बिषय बना रहा।
विज्ञापन