मैरवा में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बंधन बैंक से 65351 रुपए लूटा

0

दिनदहाड़े हुई घटना से सुरक्षा की खुली पोल,एसडीपीओ ने मामले की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा स्थित बंधन बैंक में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया. इसके बाद बैंक के अंदर घुस कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए 65 हजार 351 रुपए लूट लिया और फरार हो गए. जाते-जाते अपराधी तीन बैंक कर्मियों के मोबाइल तथा सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स अपराधी लेते गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों के पीछे घंटों घूमती रही, परंतु कोई सफलता नहीं मिली. सूचना पर डीएसपी जितेंद्र पांडे मौके पर मामले की जांच की. घटना के संबंध में बतादें कि शुक्रवार को 1:00 बजकर 45 मिनट पर तीन बाइक पर सवार आठ अपराधी बंधन बैंक के गेट पर पहुंचे. सभी अपराधी अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्राहक के रूप में अंदर पहुंचने पर चार अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया. इसके बाद कैशियर व ब्रांच मैनेजर को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद कैशियर से पैसा लाने की बात कही. अपराधियों के कहने पर कैशियर रुपए का एक थैला लेकर पहुंचे. जिसे अपराधियों ने ले लिया. जाते समय अपराधियों ने तीन बैंक कर्मियों के मोबाइल तथा सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स लेते गए. इस वारदात को अंजाम देने में महज चंद मिनट लगा. इसके बाद अपराधी निकल गए. उनके जाते ही शाखा प्रबंधक नीपू पड़ित ने अपराधियों के जाते ही मैरवा पुलिस को सूचना दी. कैशियर पंकज कुमार ने बताया कि 65351 की लूट हुई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार व इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह दलबल के साथ बैंक पर पहुंचे. बैंक कर्मियों का मोबाइल ले जाने की सूचना के बाद पुलिस लोकेशन के आधार पर अपराधियों के पीछे-पीछे लगी हुई थी परंतु कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.