पटना: पूर्वी चंपारण के महुआवा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में मंगलवार की देर रात करीब 15 नकाबपोश डकैतों ने किराना व्यवसायी मनोज साह व उनके भाई जयचंद साह के घर डाका डालकर करीबन चार लाख रुपये के गहने व पचपन हजार रुपये नकद लूट लिये। घटना के बाद दहशत मचाने के लिए दो बम फोड़ डकैत भाग निकले।
गृहस्वामी मनोज साह के अनुसार मंगलवार की रात उनके सभी परिजन खाना खाकर सो गये। रात्रि सवा एक बजे के करीब चौदह पंद्रह डकैत आये व लोहे के रॉड से मेन गेट सहित तीन अन्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये। घर के अंदर घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर दूसरे तल्ले के दो कमरों में बंद कर दिया।
डकैतों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनकी भी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। उसके बाद जमकर लूटपाट की। मनोज साह के अनुसार डकैत नकद चालीस हजार रुपये, तीन लाख के गहने, कपड़े व मोबाइल लूटकर ले गए। पांच डकैत घर में घुसे जबकि शेष अन्य डकैत बाहर निगरानी में थे। सभी के हाथों में पिस्टल लहरा रही थी।
घर के भीतर घुसे सभी डकैत बंगाली भाषा में बात कर रहे थे। जबकि स्थानीय लगने वाले एवं भाषा बोलने वाले लोग गेट से बाहर तेजी से चहलकदमी कर रहे थे। सभी डकैत टी-शर्ट व हाफ पैंट पहने हुए थे। जयचंद साह की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि उसके भी गहने, कपड़े व धान बेचकर घर में रखे पंद्रह हजार रुपये लूट लिया।
महुआवा थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर डकैतों के भागने की दिशा में छापेमारी की। परंतु तब तक सभी डकैत अंधेरे और रात का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। डकैतों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।