- महिला के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात्
- हत्या की जताई जा रही है आशंका
- शव की पहचान नही
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां बुजुर्ग के चंवर में स्थित तलाब के पूल के पास सोमवार की अहले सुबह एक महिला का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है . मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि जब प्रातः काल कुछ लोग शौच के लिए चंवर के पास गये तो वहाँ झाड़ी में सिर कटा हुआ एक महिला की शव को देखा. बताया जाता है कि विशेश्वर लाल की फुलवारी से सटे चंवर के पास सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों को एक महिला का सिर कटा शव जब देखा तो धीरे धीरे इस घटना की बात गांवों में फ़ैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तथा घटनास्थल का मुआयना किया.साथ ही शव को अपने कब्जे में ले लिया.शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज कर महिला के कटा सिर की तलाशी शुरू किया गया.आस पास शव के सिर की खोजबीन की गई किन्तु सिर का पता नहीं चल सका. वहीं घटनास्थल पर महिला की खून,नीला दुपट्टा व सैंडल और दोनों हाथों में चुड़ियाँ भी बरामद हुआ है.सिर की तलाश के लिए मछुआरे बुलाए.मछुवारों द्वारा चंवर के पास स्थित तालाब में जाल डालकर तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद दोपहर में गहरे पानी से महिला का सिर किचड़ से लथपत हालत में बरामद कर लिया गया. महिला की कटी सिर को पहचानने के लिए काफी ग्रामीण तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.पर महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
महिला के दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे ग्रामीण
महिला का शव अर्धनग्न हालत में चंवर से बरामद हुआ शव देखकर उपस्थित कुछ ग्रामीण दबे जुबान दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका की बात भी कर रहे थे. उक्त महिला ने बुर्का पहनी थी.साथ ही दोनों हाथों में मेहंदी लगा था व दोनों हाथ में चूड़ियां भी पहन रखी थी. महिला के कमर के ऊपरी भाग पुरी तरह खुला हुआ था. महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने तेज धार हथियार से सिर को काट कर धड़ से अलग कर दिया.फिर शव की पहचान छुपाने के लिए कटे सिर को तलाब के गहरे पानी में फेंक दिया गया था.इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सदर अस्पताल सीवान से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब सच्चाई की जानकारी हो पाएगी.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.