पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर जन आंदोलन व भागीदारी

0
posan

परवेज अख्तर/सिवान:- पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर जनआंदोलन व भागीदारी है। इसकी सफलता को लेकर जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर शपथ दिलाते हुये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, डीडीसी सुनील कुमार व डीपीओ आईसीडीएस नीतू सिंह ने किया। डीडीसी ने कहा कि जिले में पोषण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को पोषित करने से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जागरुकता कार्यक्रम जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक आयोजित होंगे। आईसीडीएस के अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा समेत 12 प्रमुख विभागों का समन्वय किया गया है। डीपीओ आईसीडीएस नीतू सिंह ने बताया कि पोषण अभियान गर्भवती, धात्री महिलाएं व नवजात शिशु के साथ ही बच्चे के लिये है। इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण स्तर तक लोगों को इस दिशा में जागरुक किया जाये। पंचायत प्रतिनिधि से लेकर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समिति व सामुदायिक रेडियो स्टेशन अपने दायित्वों को समझते हुये इसका निर्वहन सही तरीके से करे। स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि अमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali