महाराजगंज के तीन केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई मैट्रिक परीक्षा

0
inter exam

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। तीनों केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा एक पाली में ली गई। परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 2454 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय केंद्र पर 1178, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय पर 617 तथा अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 659 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि तीनों केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सघन जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। इसके बाद कमरे में भी तलाशी ली गई। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों की गतिविधि पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। रद परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद परीक्षार्थियों की हंसी ठिठोली से गूंज रहा था। परीक्षार्थी परीक्षा सफलतापूर्वक दिए जाने पर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। बतादें कि 20 फरवरी को अंग्रजी विषय की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा को लेकर प्रश्न प्रपत्र को जब पदाधिकारी सेंट्रल बैंक लाने पहुंचे तो बैंक का लॉकर नहीं खुला। इसके बाद मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्र सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय तथा अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा नहीं हुई। इसकी सूचना एसडीओ रामबाबू कुमार ने जिलाधिकारी को दी थी। जिलाधिकारी ने इस बात से परीक्षा समिति को अवगत कराया था। जिसके बाद परीक्षा समिति द्वारा नौ मार्च को परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। एसडीओ डॉ. रामबाबू कुमार, एडिसनल एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बीडी़ओ नंद किशोर साह, सीडीपीओ सोहेल अहमद समेत पदाधिकारियों ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का निरीक्षण किया।