जीरादेई के जामापुर डिवाइन पब्लिक स्कूल में बताए गए भीषण अग्निकांड से बचाव के उपाय

0

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को जिला समादेष्टा ममता कुमारी के निर्देश पर अग्निशाम अधिकारी शिवमुनी प्रसाद व हेमंत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच में मॉकड्रिल कराया गया। वहीं विद्यालय में मौजूद सैकड़ों लोगों को आसपास के इलाके में भीषण अग्निकांड होने पर रोकथाम जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशाम पदाधिकारी शिवमुनि प्रसाद ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही होने पर भीषण अग्निकांड की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।लोग जानकारी के अभाव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने पर घबरा जाते हैं। आग लगने पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। उन्होंने घरों एवं दफ्तरों में रसोई गैस, सिलेंडर बिजली से शार्ट सर्किट या मशीनरी उपकरणों में इंधन से आग लगने पर अपने जानमाल कि सुरक्षा स्वयं करने के गुर सिखाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी जानकारी विद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों के बीच अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने के उपाय बताए गए। उन्होंने बताया कि रसोई घर में खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को बंद कर दें। विद्यालय,  होटल, दुकान, अस्पतालों एवं सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों से निकलने के पहले बिजली का मेन स्विच से कनेक्शन काट दें।वहीं पुराने बिजली के तारों को हटाकर नए तारों से वायरिंग कराएं। ताकि शॉर्ट सर्किट की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। सतर्कता ही सावधानी है।आग लगाने पर संयमित तरीके से लोगों को बाहर निकाल दें।इसके बाद बताए गए उपायों का प्रयोग कर भीषण अग्निकांड की घटना होने से रोका जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से घरों में रखे कंबल या पानी से भीगे कपड़े का आग बुझाने में प्रयोग  पर भीषण अग्निकांड होने से बचाया जा सकता है। मौके पर अग्निशाम विभाग के चालक प्रणव कुमार इंद्रदेव कुमार होमगार्ड गोविंदा कुमार आदि थे।