परवेज अख्तर/सिवान: स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. श्री पांडेय बुधवार को सीवान जिले के मैरवा प्रखंड में 27 एकड़ जमीन पर 550 करोड़ की राशि से बन रही मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण स्थल का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलज सह अस्पताल के निर्माण होने से आस-पास के जिले की आबादी को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा.विशेषकर गोपालगंज, सीवान और इससे सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल पाएगी.श्री पांडेय ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल एवं 100 छात्रों के क्षमता वाले एमबीबीएस कॉलेज के अलावे बीएससी-नर्सिंग की पढ़ाई भी करायी जाएग. सीवान जिले में बन रहा यह अस्पताल 2024 से कार्य करना शुरु कर देगा एवं 2025 से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शिक्षण-सत्र की शुरूआत करने का लक्ष्य रखा गया है.
श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी किया जाना है. राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सीवान में बन रहे मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण कार्य के विकास को गति प्रदान की जा रही है. उच्च गुणवत्ता के चिकित्सकीय प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य विभाग सतत् अपने कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में प्रयासरत है.