मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने से उम्मीद बढ़ी

0
medical college in maiwa

परवेज अख्तर/सिवान :- राज्य सरकार द्वारा सीवान में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति दिये जाने के बाद राजेन्द्र सेवाश्रम में मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद बढ़ गयी है। राज्य में पांच जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। राजेन्द्र सेवाश्रम की जमीन और संपत्ति को सरकार के हस्तांतरण को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही अंचल कार्यालय ने रिपोर्ट भेज दी है। सेवाश्रम को सरकार के अधीन लाये जाने से यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने की पूरी संभावना है। राजेन्द्र सेवाश्रम में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि घोषणा कर चुके हैं। इसके संबध में कुछ माह पूर्व पीएमओ कार्यालाय से भी रिपोर्ट मांगी गयी थी। राज्य सरकार द्वारा भी इससे संबंधित जानकारी मंगायी जा चुकी है। अब राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति देने के बाद इसमें कॉलेज खुलने की पूरी संभावना है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके निखिल कुमार पूर्व में इस सेवाश्रम का निरीक्षण कर चुके हैं। राजेन्द्र सेवाश्रम के पास लगभग 26 बीघा जमीन है। इसके साथ ही यहां कई भवन बने हुए हैं। सेवाश्रम के ट्रस्टी को लेकर कई बार तमाम दावे के बीच सरकार के अधीन लाये जाने की कवायद चल रही थी। कुछ दिनों पूर्व इसको सरकार के हस्तांतरण को लेकर एक रिपोर्ट अंचल कार्यालय से मंगायी गयी थी। जिसके बाद सीओ पंकज कुमार ने जमीन की मापी कराये जाने के साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। रिपोर्ट जाने के बाद इस सेवाश्रम के भवन और जमीन के सरकार के पास जाने का रास्ता साफ हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं सीओ

सीओ पंकज कुमार ने कहा कि राजेन्द्र सेवाश्रम सरकार को हस्तांतरित करने के लिए रिपोर्ट मांगी गयी थी। जिसके लिए सेवाश्रम की मापी की गयी थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]