✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर निकाय चुनाव में निर्वाचन कार्य से विमुक्ति को लेकर मतदान व मतगणना कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच बुधवार व गुरुवार को चिकित्सीय जांच टीम द्वारा सुबह 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित्त निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान पदाधिकारी जो असाध्य रोग एवं अन्य बीमारी, निशक्तता आदि के कारण निर्वाचन कार्य करने में असमर्थ हैं उनके विमुक्ति के लिए समर्पित अभ्यावेदन पर विचार करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) द्वारा चिकित्सीय जांच दल का गठन किया गया है।
चिकित्सीय जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर उनके विमुक्ति के संबंध में निर्णय लिया जाए। वैसे प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी जो असाध्य रोग एवं अन्य बीमारी तथा नि:शक्तता आदि से पीड़ित हैं तथा निर्वाचन कार्य करने में असमर्थ हैं, वे अपने नियंत्री पदाधिकारी की अनुशंसा के साथ-साथ बीमारी से संबंधित साक्ष्य एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ चिकित्सीय जांच दल के समक्ष ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात असाध्य रोग एवं अन्य बीमारी तथा नि:शक्तता के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने के संबंध में कोई विचार नहीं किया जाएगा।