परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय युवा जन जागरण संस्था द्वारा आयोजित 13 अगस्त 2018 सोमवार को होने वाले टाउन हॉल में शहीद सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन एवं शहीद द्वार के उद्घाटन एवं विधिवत संचालन को लेकर गुरुवार की शाम स्थानीय सूरज मैरेज हॉल में संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जेपी सेनानी बाल्मीकि प्रसाद यादव ने की तथा संचालन डॉ. अमित कुमार मुन्नू ने किया। संस्था के संयोजक पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 13 अगस्त 2018 सुबह में 9 बजे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार शहीद मार्ग पर स्थित 3 नवीन शहीद द्वार का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सासंद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद,नगर परिषद सभापति सिंधु सिंह, उपसभापति बबलू साह के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। इस दिन संध्या 5.30 में 66 दीपोत्सव कार्यक्रम है एवं संध्या 6.30 बजे से शहीद सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम सफलता के लिए सीए बंटी कुमार, डॉ. मनीष कुमार, पूर्व नगर पार्षद धनंजय सिंह, आर्य समाज के मंत्री संजीव कुमार, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, इंजीनियर सचिन राज, ड्रग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विजय ब्याहुत, श्रीराम जन्मोत्सव के सचिव राजीव रंजन राजू, स्वर्णकार संघ के सचिव सुशील सोनी, लायंस क्लब के अरविंद पाठक, ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश नील, संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री विजय जादूगर, प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी, अधिवक्ता सुनील कुमार दत, प्रमिल कुमार गोप, पंकज श्रीवास्तव, पेंशनर समाज के शत्रुघ्न श्रीवास्तव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर कौशलेंद्र प्रताप, राजेश गुप्ता, राजेश प्रसाद, मनीष कुमार, प्राइवेट स्कूल के सचिव शिवजी प्रसाद, अभय सिन्हा, एमके रंजन, संजय सोनी, संतोष सोनी, बृजमोहन सोनी, श्याम दास इत्यादि आदि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रामदेव विचार मंच के संयोजक अभिषेक कुमार सिंह ने किया। ने भी अपना सुझाव रखा।
सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन की सफलता को ले बैठक
विज्ञापन