परवेज अख्तर/सिवान :- मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे भी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से महावीरी अखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारी, गणेश पूजा के आयोजकों, ताजिया के आयोजकों तथा केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से महावीरी पूजन एवं अखाड़ा तथा गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के सफल आयोजन और समापन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया. मुमताज अहमद, मो. कलीम, इज़हार, ओमेर फरीद ने बताया कि ताजिया के तिथि चांद के अनुसार तय होती है.
हम आपसी बैठक कर इस पर सकारात्मक निर्णय ले लेंगे. केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि महावीरी अखाड़ा ओर गणेश पूजन के संबंध में पूर्व में ही बैठक कर यह तय कर लिया गया है कि इस अवसर पर लोग घरों में ही पूजा करेंगे और शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन किया जाएगा. सभाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगो को सरकार के निर्देश एवं पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आगामी 31 अगस्त 2020 तक कोई भी सार्वजनिक आयोजन, पूजा पाठ, शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार ने यह निर्णय लिया है तथा आमजन से आग्रह किया है कि सरकार को इस संक्रमण से सामना करने में सहयोग करें. सभा अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से सरकार को सहयोग करने का अपील किया. जिसका बैठक में उपस्थित लोगों ने समर्थन किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, केंद्रीय अखाड़ा समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू, संजय कुमार, जन्मेजय कुमार, दयानंद प्रसाद, कृष्णा जी प्रसाद, संतोष गुप्ता, विजय कुमार,नगर उप सभापति बबलू साह,वीकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह उपस्थित थे.